यवतमाल-पुलिस मुख्यालय के सामने पुलिसकर्मी को उतारा मौत के घाट

वतमाल - यवतमाल में पुलिस मुख्यालय के सामने ही एक पुलिसकर्मी की निर्मम हत्या कर दी गई.इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है .प्राथमिक तौर पर पता चला चला रही की यह हत्या व्यक्तिगत विवाद के चलते हुई हुई है पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है.शहर के अवधुतवाडी पुलिस थाने की जद में यह हत्या हुई है.मृतक निशांत खड़से यवतमाल में ही पुलिस दल में कार्यरत था.बताया जा रहा है की वह किसी काम से पुलिस मुख्यालय गया था जहा से लौटते समय अज्ञात आरोपियों ने जानलेवा हमला कर आरोपी को मौत के घाट उतार दिया। वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस का दल मौकाए वारदात पर पहुंचा और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्या के मोटिव्ह की पड़ताल कर रही है.लेकिन जो प्राथमिक जानकारी निकल कर सामने आयी है उसके मुताबिक यह हत्या व्यक्तिगत रंजिश के चलते हुयी है.

admin
News Admin