Gondia: बकरियां चराने निकले 2 बच्चों की नाले में डूबने से मौत

गोंदिया: बारिश के कारण हर जगह जनजीवन, आवागमन सबकुछ अस्तव्यस्त है. कहीं फसलें खराब हो गई हैं, सड़कें पानी से भरी हैं, कहीं बाढ़ आ गई है और कहीं जानमाल की भारी हानि हुई है. अत्याधिक वर्षा से जान जाने की ऐसी ही एक दुखद घटना गोंदिया जिले के मुंडीपार गांव से सामने आई है.
मुंडीपार गांव में बकरी चराने घर से निकले दो बच्चों की नाले में डूबने से मृत्यु हो गई है. कल हुई बारिश से गोंदिया जिले की नदियां उफान पर हैं. गांव के आर्यन शहारे (16) और गंगाधर भरणे (16) अपनी बकरियों को चराने गांव के एक नाले के पास गए थे.
इसी दौरान दो बच्चे पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई. बाद में, जानकारी मिलने पर स्थानीय नागरिकों की मदद से दोनों बच्चों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.

admin
News Admin