Gondia: गोंदिया के वडेगांव इलाके में मृत पाए गए 3 तेंदुए, करंट लगने से मौत होने की जानकारी

गोंदिया: गोंदिया जिले के देवरी तहसील के वडेगांव खेत से लगे जंगल में तीन तेंदुओं की मौत होने की बात सामने आई है. प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि इन तीनों तेंदुओं की मौत करंट लगने से हुई है.
वडेगांव के अंतर्गत वन क्षेत्र में कुछ लोगों ने शिकार के उद्देश्य से विद्युत डीपी से करंट वाले तार लगाए थे. इसमें तीनों तेंदुओं की मौत हो गई है.
इस मामले में वन विभाग ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है. घटना की आगे की जांच जारी है.
देखें वीडियो:

admin
News Admin