Gondia: नए पुल की मांग को लेकर नानव्हा गांव के नागरिकों ने शुरू किया आमरण अनशन

गोंदिया: गोंदिया जिले के अत्यंत दुर्गम और नक्सल संवेदनशील सालेकसा तहसील में नानव्हा से घोंशी तक जर्जर पुल के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है.
यह पुल पिछले कई दिनों से जर्जर है और ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. लेकिन जन प्रतिनिधियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देने से नाराज ग्रामीणों ने जर्जर पुल पर आमरण अनशन शुरू कर दिया है.
देर रात तक किसी ने आंदोलन की सुध नहीं ली तो ग्रामीणों ने इस जर्जर पुल पर ही भजन गायन का कार्यक्रम रखा.

admin
News Admin