Gondia: कांग्रेस पदाधिकारियों की कार का एक्सीडेंट, गोंदिया-कोहमारा रोड पर हादसा, कोई हताहत नहीं

गोंदिया: कांग्रेस कमेटी की बैठक के लिए गोंदिया आ रहे नागपुर और भंडारा के कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों की कार एक जंगली सूअर से टकरा गई जिससे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह घटना सोमवार शाम को गोंदिया-कोहमारा मार्ग पर ढिमरटोली में हुई.
सौभाग्य से कार के सभी छह एयरबैग खुल गए और कार में सवार सभी लोग बच गए. किसी के जख्मी या हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है.
बताया गया है कि कार में चार पदाधिकारी जनसंवाद यात्रा संयोजक नाना गावंडे, प्रदेश सचिव जिया पटेल, प्रसन्ना तिड़के, बाला कुलकर्णी सवार थे।

admin
News Admin