Gondia: गोंदिया में पहली बार किया जाएगा 102 फीट ऊंचे रावण और 60 फीट ऊंचे मेघदान के पुतले का दहन

गोंदिया: गोंदिया शहर में इस वर्ष के टीबी टोली मैदान में समिति की ओर से पहली बार भव्य रावण दहन उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए रावण की 101 फीट ऊंची प्रतिमा और रावण के बेटे मेघदान की 60 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई गई है.
छत्तीसगढ़ राज्य के जबलपुर जिले में आतिशबाजी पथक के द्वारा एक घंटे के आतिशबाजी समारोह के बाद दोनों पुतलों का दहन किया जायेगा.
खास बात यह है कि आयोजन समिति की ओर से पहली बार टीबी टोली मैदान में 25000 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है.

admin
News Admin