Gondia: पत्रकार से बदसलूकी पर चित्र वाघ ने दी सफाई, कहा- मुझे सवाल करें, आरोप न लगाए

गोंदिया: भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि, 'आप मुझसे सवाल पूछे, आरोप न लगाए। लेकिन उस पत्रकार ने मुझ पर आरोप लगाया की मैं संजय राठोड का करियर बर्बाद कर रही हूँ। जिसपर मुझे गुस्सा आया और मैं भड़की। मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह बात कही।
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से वाघ विदर्भ के दौर पर हैं। वह हर जिले में जा रही हैं और मीडिया को संबोधित कर रही हैं। अपने इसी दौरे में वह गोंदिया पहुंची। जहां यवतमाल में पत्रकारों से हुई बदसलूकी को लेकर उनसे सवाल पूछा गया। जिस पर उन्होंने अपना स्पष्टीकरण दिया है। भाजपा महिला नेता ने कहा, "पत्रकार के इस व्यवाहर के बाद भी मैं पेस वार्ता छोड़कर नहीं भागी और वहां रही और जवाब देती रही, क्योंकि मैं दबंग हूँ डरपोक नहीं।

admin
News Admin