Gondia: क्रेन ने पानीपुरी वाले को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

गोंदिया: सालेकसा तालुका के आमगांव सालेकसा रोड पर एक पानीपुरी विक्रेता को क्रेन ने टक्कर मार दी. इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना शनिवार शाम की है. मृतक का नाम जागेश्वर विठोबा उइके उम्र 33 वर्ष कुनबिटोला ता सालेकसा जिला गोंदिया है।
सालेकसा पुलिस के मुताबिक जागेश्वर को क्रेन ने टक्कर मार दी. टक्कर में उनकी मौत हो गई. जागेश्वर अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। सालेकसा पुलिस उपनिरीक्षक अरविंद राऊत के मार्गदर्शन में आगे की कार्रवाई जारी है.

admin
News Admin