Gondia: चार दिन में चार कोबरा पकडे, नागरिकों में भय का माहौल

गोंदिया: आमगांव तहसील के रिसामा परिसर में पिछले चार दिन में लगातार कोबरा सांप मिल रहे हैं। जिसके बाद से क्षेत्र के नागरिकों में भय और डर का माहौल है। बीती रात गोदिया जिला पशु कल्याण सोसायटी के सदस्य रघुनाथ भूते ने आमगांव रिसामा रेलवे स्टेशन कॉलोनी में इसुलालजी भूते के घर में सांप होने की सूचना दी। जिसके बाद सर्प मित्र की मदद से सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। पिछले चार दिन में इस क्षेत्र में चार कोबरा सांप मिले हैं। लगातार सांपों के मिलने के कारण क्षेत्र वासियों में भय का माहौल है।

admin
News Admin