Gondia: नवरात्र को देखते रेलवे ने भक्तो को दी राहत, कई ट्रेनों को डोंगरगढ़ में दिया अस्थाई स्टॉपेज

गोंदिया: पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में माता बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ सहित विदर्भ और मध्य प्रदेश राज्य से श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं. इस वर्ष भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए डोंगरगढ़ स्थित माता बम्लेश्वरी मंदिर ने नवरात्रि पर्व के दौरान रेलवे ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं।
जिसके तहत रेलवे प्रशासन ने घोषणा की है कि कुछ लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों को 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक 10 दिनों के लिए डोंगरगढ़ में अस्थायी रूप से रोका जाएगा, साथ ही डोंगरगढ़ और रायपुर के लिए निम्नलिखित ट्रेनों का 10 दिनों का अस्थायी विस्तार किया जाएगा।
इसमें ट्रेन क्रमांक 08742/08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तार किया जा रहा है। ट्रेन नंबर 08742 दुर्ग से 21.05 बजे प्रस्थान करेगी और 22.30 बजे रायपुर पहुंचेगी और ट्रेन नंबर 08741 रायपुर से 05.15 बजे प्रस्थान करेगी और दुर्ग 06.10 बजे पहुंचेगी और निर्धारित समय पर प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 12722 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस अस्थायी रूप से 18.34 बजे पहुंचेगी और 18.36 बजे प्रस्थान करेगी। साथ ही अस्थायी तौर पर विपरीत दिशा की ट्रेन नं. 12721 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस डोंगरगढ़ 11.24 बजे पहुंचेगी और 11.26 बजे प्रस्थान करेगी।
डोंगरगढ़ स्टेशन पर यह स्टॉपेज अस्थायी तौर पर दिया जा रहा है। इसके अलावा मेले के अवसर पर उपरोक्त अवधि में डोंगरगढ़ में अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें यात्री सहायता डेस्क, अतिरिक्त टिकट खिड़की/पूछताछ केंद्र, अतिरिक्त मूत्रालय एवं शौचालय, ट्रेनों की समय-सारणी की निरंतर घोषणा एवं ट्रेनों की निरंतर जानकारी शामिल है।
स्वच्छता कार्य और नागरिक सुरक्षा संगठन की देखभाल करते हुए, स्काउट गाइड, अतिरिक्त टिकट चेकिंग स्टाफ, अतिरिक्त रेलवे स्टाफ वाणिज्यिक निरीक्षक को अस्थायी आधार पर तैनात किया गया है। इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने यह भी घोषणा की है कि मेले के दौरान आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए यात्रियों के लिए लैंप और पेयजल समेत आवश्यक सुविधाओं का हर समय ख्याल रखा जाएगा.

admin
News Admin