Gondia: गोंदिया के सौंदड रेलवे स्टेशन की घटना, मालगाड़ी की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

गोंदिया: आज रविवार को गोंदिया के सड़क अर्जुनी तहसील के सौंदड और सिंदिपार इलाके के बीच रेलवे लाइन पर ट्रेन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे के गोंदिया से चंद्रपुर रेलवे लाइन पर ग्राम सौंदड से सिंदिपार इलाके में होने की जानकारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही डुग्गीपार पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया था। रेलवे पुलिस ने उसे स्थानीय ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
देखें वीडियो:

admin
News Admin