Gondia: सांप के डसने से माँ बेटी की मौत, आदिवासी बहुल गुजुरबोडगा गांव की घटना

गोंदिया: जिले के आदिवासी बहुल गुजुरबोडगा गांव जंगल से सत्ता हुआ , जिससे यहां बरसात के मौसम में सांप का खतरा रहता है। गांव में रहने वाला उसेंडी परिवार घटना वाली रात में सो रहा था. तभी अतिविषैले मण्यार सांप ने आकर 7 साल की बच्ची और उसकी मां को काट लिया. जिसके बाद उन्हें समझा की कुछ काटा है तो दोनों तुरंत उठी और घर वालों को बताई घर में ही सांप नजर आया तो लोगों सांप को मार डाला और माँ - बेटी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया।
लेकिन डॉक्टर ने 7 साल की बच्ची को मृत घोषित कर दिया. जबकि मां की हालत गंभीर होने के कारण उसे गोंदिया जिला अस्पताल में भेजा गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी भी मौत हो गई। उसेंडी परिवार में दो लोगों की मौत से परिवार सदमे में है।
गांव के निवासी और परिवार वाले इस असहनीय त्रासदी से गहरे दुखी हैं। बरसात के मौसम में गांव के आस-पास जंगल के कारण सांपों का खतरा बना रहता है, जो इस तरह की घटनाओं को और बढ़ा देता है।

admin
News Admin