नवेगांव नागझीरा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को हुए एक साथ 4 बाघों के दर्शन

गोंदिया: गोंदिया-भंडारा जिले में स्थित नवेगांव नागझीरा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को एक साथ चार बाघों के दर्शन हुए। इस दृश्य को देखकर पर्यटक काफी खुश हैं।
अपनी दिवाली की छुट्टियों को और बेहतर बनाने के लिए जंगल सफारी करने आये पर्यटकों को एक साथ चार बाघों के दर्शन होने से पर्यटकों में उत्साह है। अक्सर एक साथ इतने बाघों के दर्शन होना मुश्किल होता है। लेकिन यहां ऐसा होने से यह चर्चा का विषय बन गया है। इस बात की काफी चर्चा हो रही है।
पर्यटकों को जिन चार बाघों का दीदार किया है उनमें से एक बाघिन और तीन शावक हैं।
देखें वीडियो:

admin
News Admin