जनजातीय मंत्री डॉ विजय गावित ने आमगांव के में बनने वाले गर्ल्स हॉस्टल का किया भूमिपूजन

गोंदिया: आदिवासी बाहुल्य जिला कहे जाने वाले गोंदिया जिले के आदिवासी समुदाय के बच्चों को उच्च शिक्षा मिल सके और रहने की भी सुविधा हो इसी उद्देश्य से देवरी परियोजना अधिकारी की ओर से आमगांव के बिरशी गांव में 5 करोड़ 37 लाख 88 हजार रुपये की लागत से लड़कियों के लिए छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है.
कुछ दिन पहले देवरी आमगांव विधानसभा क्षेत्र अमदार सहसराम कोरोटे ने भी इसी बस्ती का भूमिपूजन किया था। आज फिर जनजातीय मंत्री द्वारा कन्या आवास गृह का भूमिपूजन किया गया.
इस दौरान मंत्री ने परियोजना अधिकारी और ठेकेदारों को जल्द से जल्द आवास गृह बनाकर बालिकाओं के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवरी आमगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक संजय पुरम एवं देवरी परियोजना अधिकारी उपस्थित थे.

admin
News Admin