कांग्रेस विधायकों में बेचैनी, बावनकुले बोले- भविष्य में कई विधायक सरकार में होंगे शामिल

नागपुर: अजित पवार गुट (Ajit Pawar Group) के सरकार में शामिल होने के बाद से ही कांग्रेस के कुछ विधायक भी पाला बदल सकते हैं, ऐसी चर्चाए सियासी गलियारों में होने लगी है। इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बवानकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने कांग्रेस (Congress) विधायकों के सरकार आने पर बड़ा बयान दिया है। बावनकुले ने कहा कि, "कांग्रेस विधायकों में बेचैनी बढ़ती जा रही है। कई विधायकों ने हमसे संपर्क किया है। इसके मद्देनजर भविष्य में कई लोग सरकार का हिस्सा दिखाई देंगे।"
नागपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही। पत्रकारों ने बवनकुले से कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग पर सवाल किया। जिस पर जवाब देते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "अजित पवार के शिंदे-सरकार में शामिल होने के बाद से पटोले को यह लगने लगा है कि, 2024 और 2029 में राज्य में कांग्रेस की सरकार नहीं आने वाली है। यह देखते हुए उनके विधायक बेचैन हो गए हैं।"
बावनकुले ने आगे कहा, "अपने बेचैन विधायकों को रोकने के लिए पटोले राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन उन्हें भी यह पता है। उनके विधायक बेचैन है वह कभी भी सत्ता पक्ष की तरफ जा सकते हैं। जिसका डर उन्हें लगा हुआ है।"
कोई आया तो जरुर करेंगे स्वागत
भाजपा अध्यक्ष ने विधायकों की संख्या पर जवाब देते हुए कहा कि, "भविष्य में आपको पार्टी प्रवेश के बम फूटने की स्थिति दिखाई देगी। अभी हम किसी भी तरह का विचार नहीं कर रहे हैं। लेकिन, भाजपा के विचारधारा में शामिल हो कर कोई काम करने की इच्छा जताते हुए कोई सरकार मे शामिल होना चाहता है तो हम उसके हाथ में भगवा देकर उनका स्वागत करेगे।"

admin
News Admin