Nagpur: कलमना स्टेशन पर हादसा, माल गाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे

नागपुर: शहर के कलमना स्टेशन (Kalamna Station) पर ट्रेन हादसा (Train Accidnet) हो गया है। जहां माल गाडी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम को कॉर्ड लाइन (Cord Line) पर यह हादसा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही वचाव दल पहुंच गया है।

admin
News Admin