बुटीबोरी के पास हादसा, तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर ब्रिज से गिरी; पांच घायल

नागपुर: बुटीबोरी थाना अंतर्गत बोरखेड़ी के पास आज रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जहाँ एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से निचे रेलवे ट्रैक पर गिर गई। कर में सवार पांच लोग घायल हो गए हैं। जिन्हे इलाज के लिए बुटीबोरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा सुबह 7.30 बजे हुआ।
इस हादसे में रेलवे की हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक लाइन का पोल भी उखाड़कर ट्रैक पर गिर पड़ा। इस कारण नागपुर से वर्धा की ओर जाने वाले ट्रैक को बंद कर दिया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी और बुटीबोरी बोली मौके पर पहुंच गए हैं। रेलवे ने ट्रैक को दोबारा शुरू करने के लिए इलेक्ट्रिक पोल को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है। फ़िलहाल एक ट्रैक से रेलवे गाड़ियों का परिचालन शुरू है।

admin
News Admin