शहर में बदल रही स्थिति! दुनेश्वर पेठे ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को दी जन्मदिन की बधाई

नागपुर: राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) का आज जन्म दिन है। इस उपलक्ष्य में राज्य सहित देश भर के लोग उन्हें जन्मदिवस की बधाई दे रहे हैं। इसी क्रम में शरद पवार गुट (Sharad Pawar) के नेता और नागपुर जिला अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे ने भी अजित पवार को जन्मदिन की बधाई दी है।
ज्ञात हो कि, अजित पवार के बगावत के बाद दुनेश्वर पेठे सहित नागपुर शहर और जिला एनसीपी के पदाधिकारियों ने शरद पवार के साथ रहने का निर्णय लिया था। जिसमें दुनेश्वर पेठे भी शामिल थे।

admin
News Admin