logo_banner
Breaking
  • ⁕ हाईकोर्ट ने माणिकराव कोकाटे को मिली जमानत, एक लाख के मुचलके पर अदालत ने कोकाटे को दिया जमानत, सजा रखी बरकरार ⁕
  • ⁕ डॉक्टर को Sextortion में फांसकर मांगी 2.60 करोड़ की फिरौती, पत्रकार सहित सात लोग गिरफ्तार; तीन महिला भी शामिल; 13 नामजद ⁕
  • ⁕ नगर पालिका चुनाव से पहले ठाकरे गुट को बड़ा झटका, अमरावती नगर सेवक रहे प्रशांत वानखड़े युवा स्वाभिमान संगठन में शामिल ⁕
  • ⁕ विदर्भ में पढ़ रही कड़ाके की ठंड; 8 डिग्री के साथ गोंदिया सबसे ठंडा, नागपुर में भी पारा लुढ़कर 8.5 डिग्री हुआ दर्ज ⁕
  • ⁕ बुटीबोरी में हुए हादसे में तीन मजदूरों की मौत, 11 मजदूरों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी, प्राइवेट अस्पताल में चल रहा इलाज ⁕
  • ⁕ विदर्भ में मनसे के लिए अच्छा माहौल, उबाठा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के संकेत ⁕
  • ⁕ Bhandara: ट्रक रोककर चालक को बेरहमी से पीटा, नकदी लूटकर हुए फरार, पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार ⁕
  • ⁕ Chandrapur: चंद्रपूर मनपा में नया विवाद; आयुक्त के ‘अलिखित फरमान’ से अधिकारी-कर्मचारी परेशान ⁕
  • ⁕ सूदखोरी का कहर! चंद्रपुर में साहूकारों की दरिंदगी, एक लाख का कर्ज़ 47 लाख बना; कर्ज चुकाने किसान ने बेच दी किडनी ⁕
  • ⁕ Nagpur: चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन चोरी की वारदातों का खुलासा, क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की कार्रवाई ⁕
Nagpur

एक साल में शहर से 18 करोड़ की बिजली चोरी का खुलासा, 296 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज


नागपुर: शहर में बिजली चोरी करने वालों पर महावितरण ने छापा मार कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर महावितरण के क्षेत्रीय प्रमंडल के अंतर्गत कार्यरत सुरक्षा एवं प्रवर्तन विभाग ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसके तहत पिछले के साल में विभाग ने 18 करोड़ की बिजली चोरी का पता लगाया है, इस दौरान 296 उपभोक्ताओं के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। महावितरण के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विजय सिंघल के मार्गदर्शन और कार्यकारी निदेशक (सुरक्षा और प्रवर्तन) प्रमोद शेवाले के निर्देशन में उप निदेशक (एसयूवी) सुनील थापेकर की देखरेख में एक कार्रवाई की जारही है। 
          
नागपुर क्षेत्रीय प्रभाग के तहत सुरक्षा और प्रवर्तन विभाग द्वारा अप्रैल 2022 से मार्च 2023 की अवधि के दौरान कुल 13,585 उपभोक्ताओं का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान 2719 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पाए गए। इन उपभोक्ताओं के विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 संशोधित 2007 की धारा 135 के तहत कार्रवाई कर 17.82 करोड़ रुपये की बिजली चोरी का मामला प्रकाश में लाया गया। साथ ही विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126 एवं 7909 अन्य प्रकरणों के तहत 71.78 करोड़ रुपये की अनियमितता उजागर की गई।

इस दौरान कुल 89.78 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई, जिसमें से 43.82 करोड़ रुपये संबंधित ग्राहकों से वसूल कर लिए गए। साथ ही बिजली चोरी की राशि का भुगतान नहीं करने वाले 296 उपभोक्ताओं के खिलाफ विभिन्न थानों में बिजली चोरी के मामले दर्ज किये गये हैं।

अप्रैल माह में नागपुर व पुसाद में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में 191 संदिग्ध ग्राहकों के मीटर चेक किए गए। इसमें पाया गया कि 121 बिजली उपभोक्ता मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी कर रहे हैं। इन ग्राहकों के खिलाफ बिजली की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा 15 ग्राहकों के साथ अन्य अनियमितताएं पाई गई।अभियान सुनने के बाद 75 लाख रुपये की बिजली चोरी का पता चला।

नागपुर क्षेत्रीय मंडल की 12 और विभागीय स्तर की तीन टीमों सहित नागपुर और अकोला में सुरक्षा और प्रवर्तन हलकों में कार्यरत इंजीनियर, अधिकारी और कर्मचारी बिजली चोरी को रोकने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। महावितरण ने आम नागरिको से बिजली चोरी करने वालों की शिकायत करने का आवाहन नागरिकों से की है।