कर्नाटक सरकार ने पाठ्यक्रम से सावरकर का चैप्टर हटाया, बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर सवाल उठाते इसपर भूमिका स्पष्ट करने की मांग

नागपुर: कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने छठी से 10वीं के पाठ्यक्रम से वीर सावरकर से जुड़ा हिस्सा हटाने का निर्णय लिया है। कांग्रेस शाषित सरकार के निर्णय को लेकर देश में सियासत शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार कांग्रेस (Congress) पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। वहीं इसको लेकर महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने उद्धव ठाकरे से सवाल किया है। उन्होंने कांग्रेस सरकार के निर्णय पर अपनी स्थिति स्पस्ट करने को कहा है।
नागपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए बावनकुले ने कहा, "राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वीर सावरकर का अपमान किया था और अब उन्होंने कर्नाटक सरकार को आदेश देकर स्वतंत्रता सेनानी सावरकर पर आधारित पाठ को पाठ्यक्रम से हटा दिया है। इतना ही नहीं धर्मांतरण निषेध अधिनियम को निरस्त कर दिया गया है।"
उन्होंने आगे कहा, "क्या कांग्रेस की नीति का समर्थन कर उद्धव ठाकरे भविष्य में कांग्रेस और एनसीपी की गोद में बैठने वाले हैं? उन्हें यह बात महाराष्ट्र की जनता को बतानी चाहिए।" इसी के साथ बावनकुले ने उद्धव ठाकरे से कर्नाटक मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:
- शरद पवार को मैंने नहीं दी धमकी, सौरभ पिंपलकर ने कहा- सुप्रिया सुले सहित एनसीपी नेताओं पर करूंगा मानहानि का केस
- पोस्टर विवाद: देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे प्रागाल्प नेता, बावनकुले बोले- प्रचार से किसी की ऊंचाई छोटा-बड़ा नहीं होता

admin
News Admin