मंत्रिमंडल विस्तार: मेरा नाम हमेशा चर्चा में रहता है लेकिन इस बार इच्छा पूरी होनी चाहिए- आशीष जैस्वाल

नागपुर: राज्य में आये दिन बन रहे नए-नए राजनीतिक समीकरणों की वजह से घटनाक्रम तेज है.शिंदे-फडणवीस सरकार के गठन के ही साथ से अब तक मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोरों-शोरों से शुरू थी.लेकिन अब अजित पवार के सत्ता में शामिल हो जाने के बाद मंत्री बनने वालों की आस पर पानी फिर गया है ऐसा कहा जा रहा है.दो दिन पूर्व ही इस नए राजनीतिक घटनाक्रम पर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने भी चुटकी ली थी.विदर्भ से जिन लोगों के मंत्री बनने की उम्मीद थी उनमे रामटेक सीट से निर्दलीय विधायक आशीष जैस्वाल का नाम लगातार चर्चा में रहता है लेकिन उन्हें मौका ही नहीं मिल रहा है.जैस्वाल समय-समय पर मंत्री बनने की अपनी इच्छा को व्यक्त भी करते रहते है। शनिवार को एक बार फिर उन्होंने मंत्री बनने की अपनी हसरत को सार्वजनिक किया।
नागपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में जैस्वाल ने कहा की "उनका नाम हमेशा मंत्री बनाये जाने को लेकर चर्चा में रहता है लेकिन अब तो उनकी भी यह इच्छा है की वो मंत्री बने" जैस्वाल के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने से जनता में नाराजगी है इसलिए जल्द से जल्द यह काम होना चाहिए।पूर्व विदर्भ लगातार मंत्रिपद को लेकर वंचित रहा है लेकिन इस बार बेहतर अवसर मिलना चाहिए।
जैस्वाल ने यह भी कहा की हमें आईपीएल की तर्ज पर सरकार की एक बेस्ट टीम बनानी है.तीन पार्टियां सरकार में शामिल है इन पार्टियों में सबसे अच्छे प्रशासकों के हाथों में कमान है.वो अच्छा काम करेंगे इसमें कोई शक नहीं लेकिन उन्हें अच्छी टीम बनानी चाहिए। मंत्री बनाने की गुणवत्ता में तीन बांतो का खास ध्यान रखा जाना चाहिए। रीजनल बैलेंस,वरिष्ठता का आकलन होना चाहिए। अपने मंत्री बनने की इच्छा से पहले जैस्वाल ने यह भी कहा की मंत्रिमंडल विस्तार जब तक नहीं हो जाता तब तक कुछ भी कहना सच नहीं होगा।इसे लेकर बस तारीख पर तारीख ही मिल रही है.इसलिए ज्यादातर विधायक अपने क्षेत्र में ध्यान दे रहे है.उन्होंने यह भी कहा की विकास निधि को लेकर अब दिक्कत नहीं आयेंगी।

admin
News Admin