रखरखाव के मद्देनजर कई मेमू रहेंगी रद्द

नागपुर: ट्रैक के रखरखाव के मद्देनजर नागपुर से जाने अन्य जिलों में जाने वाली कई ट्रेनों और मेमू को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत 01203/01204 नागपुर-आंवला-नागपुर मेमू 5, 11 व 12 मार्च को नहीं चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 01315/16 वर्धा-बल्लारशाह-वर्धा मेमू, 01372/71 वर्धा-अमरावती-वर्धा मेमू और ट्रेन नंबर 01367/68 बडनेरा-नरखेड़-बडनेरा मेमू को भी 5, 11 और 12 मार्च को रद्द किया गया है।

admin
News Admin