Nagpur: दोपहर में बरसे बादल, लोगों को गर्मी से मिली बड़ी राहत

नागपुर: अब खबर मौसम की। नागपुर में नवतपा के चौथे दिन एक बार फिर बेमौसम बारिश ने दस्तक दी है। रविवार को शहर के कई इलाको में बारिश हुई है। जिससे मौसम सुहाने हो गया और लोगो को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। शनिवार को नागपुर में मौसम के बदलते मिज़ाज का असर रविवार को भी देखने मिला। दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। इस बीच दोपहर में शहर के कई इलाको में हल्की बूंदाबांदी हुई। उसके बाद शाम होते होते कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश हुई।
नागपुर में बीते कुछ दिनो से लोग गर्मी से परेशान थे। हालाकि अब बारिश होने लोगो को थोड़ी राहत मिलने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार नागपुर के आसमान पर बादलों का जमघट लगा हुआ है। जिसके चलते शहर के मौसम में बदलाव हुआ है। वही नवतपा के बचे हुए दिनों में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और पारा 41 से 42 डिग्री के आसपास बना रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही राजस्थान से मध्यप्रदेश के बीच साइक्लोनिक सर्कुलेशन तैयार हुआ है। जिसके चलते 30 मई को तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है।

admin
News Admin