Nagpur: लड़ाई में बाघ की मौत, उमरेड-पावनी-करहंडला अभयारण्य की घटना

नागपुर: उमरेड-पावनी-करहंडला अभयारण्य में दो बाघों में एक की मौत होने की घटना सामने आई है। उमरेड (वन्यजीव) वन क्षेत्र में फील्ड स्टाफ पेट्रोलिंग के दौरान वन संरक्षक जफर अली सैयद कमरा नं. 1418 में, सावकर नामक एक बाघ का सड़ता हुआ शरीर एक जलधारा के पास पाया गया।
इसकी जानकारी मिलते ही शनिवार को घटना का पता चलते ही पेंच टाइगर प्रोजेक्ट एरिया डायरेक्टर ए श्रीलक्ष्मी, मंडल वन अधिकारी प्रमोद पंचभाई मौके पर पहुंचे। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की मानक प्रक्रिया के अनुसार पोस्टमार्टम किए जाने के दौरान बाघ के सभी अंग बरकरार थे। बाघ के शरीर पर पंचर के निशान और टूटी हुई कॉलर बोन मिली थी। इसके आधार पर प्रारंभिक अनुमान लगाया गया कि लड़ाई में दो बाघों की मौत हो सकती है।

admin
News Admin