देवेंद्र फडणवीस के कार्यक्रम में काली पट्टी पहकर पहुंचे सुनील केदार, जाने आखिर क्या है पूरा मामला

नागपुर: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को जिले के अंदर 372 जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास किया। यह योजना जिला परिषद के जल आपूर्ति विभाग और जल जीवन मिशन के तहत किया गया। लेकिन इस कार्यक्रम में सबसे ज्यादा ध्यान पूर्व मंत्री सुनील केदार ने खींचा। केदार सहित जिला परिषद की मुक्ता कोकरडे, उपाध्यक्ष कुंडा राउत भी पहुंची। सभी ने काला पट्टी पहनकर पहुंचे थे। यही नहीं सभी मंच पर नहीं बल्कि, नीचे कुर्सियों में बैठी।
क्या है पूरा मामला?
राज्य में सरकार बदलने के बाद से जिले के कई विकास कार्यो पर रोक लगा दी गई थी। वर्तमान में जिला परिषद में कांग्रेस की सत्ता है। शिंदे-फडणवीस सरकार आने के बाद जिला विकास कोष को बंद कर दिया। इसी को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है। इसी का विरोध दर्ज करने के लिए केदार सहित सभी कांग्रेस नेता काली पट्टी पहनकर पहुंचे।
कार्यकर्ताओं के साथ बैठे नीचे
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले, हिंगना विधायक समीर मेघे, राजू परवे, सहित तमाम नेता मौजूद थे। सभी नेता मंच पर बैठे हुए थे, लेकिन केदार जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ मंच पर बैठने के बजाय नीचे कुर्सी डालकर बैठ गए।

admin
News Admin