Nagpur: शहर में वॉक इन स्टाइल इवेंट का आयोजन, बच्चों ने किया रैंप वॉक

नागपुर: शहर के रिलायंस मार्ट बाजार ने बीते रविवार को इंटरनेशनल किड्स फैशन वीक के साथ वॉक इन स्टाइल इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया। इस फैशन शो में बच्चों ने रैंप वॉक कर अपना जलवा दिखाया। इस वॉक में 10 महीने के बच्चे भी शामिल रहा।
हर किसी की महत्वाकांक्षा होती है कि हमारा बेटा या बेटी मुंबई या पुणे जैसे शहरों में जाकर अपना टैलेंट दिखाएं और वहां उसकी सराहना की जाए परंतु यह हर किसी के लिए यह संभव नहीं हो पाता।
इसलिए नागपुर के छुपे हुए टैलेंट को नया प्लेटफार्म मिले और उनके टैलेंट की लोगो में चर्चा हो इस लिए एकेयम इवेंट द्वारा स्मार्ट बाजार में वॉक इन स्टाइल इस इवेंट का आयोजन किया गया।
आयोजित इवेंट में यूसीएन न्यूज़ भी पूरी तरह सम्मलित रहा। फैशन शो में शहर के कई बच्चे शामिल हुए और अपना हुनर दिखाया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों का खूब हौसला बढ़ाया।

admin
News Admin