logo_banner
Breaking
  • ⁕ मनपा और निकाय चुनावों के लिए भाजपा ने कसी कमर, मुख्यमंत्री फडणवीस-शिवप्रकाश ने संभाली संगठन मज़बूती की कमान ⁕
  • ⁕ Amravati: क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 24 हजार मूल्य की 12 अवैध तलवारें जब्त; आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज ⁕
  • ⁕ नागपुर सहित विदर्भ में शीत ऋतु की दस्तक, 17 डिग्री सेल्सियस के साथ वाशिम रहा सबसे ठंडा ⁕
  • ⁕ Bhandara:चिल्लर पैसों को लेकर महिला कंडक्टर ने यात्री के साथ की मारपीट; साकोली बस स्टैंड की घटना, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ⁕
  • ⁕ स्नातक सीट चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी की तेज, वरिष्ठ नेता सतेज (बंटी) पाटिल को बनाया विदर्भ विभाग समन्वयक; नागपुर सहित छह जिलों के प्रभारियों के नाम का भी किया ऐलान ⁕
  • ⁕ Bhandara: नगर परिषद चुनाव से पहले भाजपा को झटका, दो पूर्व नगर सेवकों ने समर्थकों सहित थामा शिवसेना का दामन ⁕
  • ⁕ धर्मराव बाबा आत्राम का भाजपा पर बड़ा आरोप, मुझे हराने भतीजे को डमी उम्मीदवार बना किया खड़ा; निकाय चुनाव में गठबंधन साथियों को नहीं देंगे एक भी सीट ⁕
  • ⁕ विदर्भ सहित राज्य के 247 नगर परिषदों और 147 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद का आरक्षण घोषित, देखें किस सीट पर किस वर्ग का होगा अध्यक्ष ⁕
  • ⁕ अमरावती में युवा कांग्रेस का ‘आई लव आंबेडकर’ अभियान, भूषण गवई पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ⁕
  • ⁕ Gondia: कुंभारटोली निवासियों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर परिषद पर बोला हमला, ‘एक नारी सबसे भारी’ के नारों से गूंज उठा आमगांव शहर ⁕
Nagpur

12th Board Result 2023: विभाग में 90.35 प्रतिशत बच्चे हुए पास, गोंदिया रहा संभाग में अवल्ल


नागपुर: हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा का परिणाम आज गुरुवार को घोषित कर दिया गया। पहले की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी और तीनों विषयों में अवल्ल रहीं। प्रदेश का रिजल्ट 91.25 फीसदी रहा, वहीं नागपुर संभाग का रिजल्ट 90.35 फीसदी रहा है। जारी परिणाम के अनुसार, लड़कियों का पास रेट 93.14 फीसदी और लड़कों का पास रेट 87.63 फीसदी रहा है। नागपुर संभाग में गोंदिया जिले में सबसे ज्यादा 93.43 फीसदी रिजल्ट आया है।

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (कक्षा 12वीं) परीक्षा 21 फरवरी से 21 मार्च 2023 के बीच पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण मंडलों में आयोजित किया गया। परीक्षा में कुल 14 लाख 16 हजार 371 छात्र-छात्राओं ने विज्ञान, कला, वाणिज्य और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में परीक्षा दी थी, जिनमें से 12 लाख 92 हजार 468 छात्र उत्तीर्ण हुए और परिणाम प्रतिशत 91.25 प्रतिशत रहा।

नागपुर संभाग में इस परीक्षा में विज्ञान, कला, वाणिज्य एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम शाखा से कुल 1 लाख 52 हजार 121 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिनमें से 1 लाख 37 हजार 455 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए तथा परिणाम प्रतिशत 90.35 प्रतिशत है। कुल छात्रों में 67 हजार 442 लड़के और 70 हजार 6 लड़कियां हैं। इसके मुताबिक लड़कियों का पास रेट 93.14 फीसदी और लड़कों का पास रेट 87.63 फीसदी है।

यह भी पढ़ें: 12th Board Results: लड़कियों ने फिर मारी बाजी, 91.25 प्रतिशत बच्चे हुए पास

ऐसा रहा सभी छह जिलों का परिणाम 

  • नागपुर संभाग के छह जिलों में गोंदिया जिले का सबसे अधिक 93.43 प्रतिशत रिजल्ट आया है. इसमें 95.64 फीसदी लड़कियां और 91.32 फीसदी लड़के पास हुए हैं। 
  • गढ़चिरौली जिले का रिजल्ट 92.72 फीसदी रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत 94.70 प्रतिशत और लड़कों का 90.83 प्रतिशत रहा है।
  • भंडारा जिले का रिजल्ट 92.19 फीसदी रहा है. इसमें 95.50 फीसदी लड़कियां और 89.16 फीसदी लड़के पास हुए हैं. 
  • चंद्रपुर जिले का रिजल्ट 90.69 फीसदी रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत 93.39 फीसदी और लड़कों का 88.03 फीसदी रहा है।
  • नागपुर जिले का रिजल्ट 89.81 फीसदी रहा है। इसमें 92.41 फीसदी लड़कियां और 87.21 फीसदी लड़के पास हुए हैं।
  • वर्धा जिले का रिजल्ट 84.51 फीसदी रहा है. नागपुर मंडल बोर्ड द्वारा बताया गया है कि लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.04 प्रतिशत और लड़कों का 80.11 प्रतिशत रहा है।

6748 विद्यार्थियों को मिला 75 प्रतिशत से अधिक अंक

नागपुर संभाग में 6 हजार 748 विद्यार्थी दक्षता (75 प्रतिशत से अधिक अंक) के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। प्रथम श्रेणी (60 से 74 प्रतिशत अंक) में 32 हजार 454 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। द्वितीय श्रेणी में 71 हजार 359 (45 से 59 प्रतिशत अंक) तथा तृतीय श्रेणी में 26 हजार 894 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

यह भी पढ़ें: 12th बोर्ड परीक्षा में बेटियों का जलवा; विज्ञान में वेदांत, तो कॉमर्स-आर्ट्स में चेतना और आसमा रही टॉपर