नागपुर जिले में दोपहर एक बजे तक 31.65 प्रतिशत मतदान, गडचिरोली में 50.89 प्रतिशत मतदान

नागपुर: चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, नागपुर जिले में दोपहर 1 बजे तक 31.65 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, विदर्भ में अब तक सबसे अधिक 50.89 प्रतिशत मतदान गडचिरोली में हुआ है। आज सुबह 7 बजे से शुरू मतदान में सबसे ज्यादा वोटिंग गडचिरोली जिले में ही देखने को मिल रही है।
विदर्भ के अन्य जिलों की बात करें तो दोपहर 1 बजे तक अकोला में 29.87, अमरावती में 31.32, भंडारा में 35.06, बुलढाणा में 32.91, चंद्रपुर में 35.54, और गोंदिया में 40.46 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सुबह के मुकाबले अब मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की तादात बढ़ती दिखाई दे रही है। सुबह ठंड होने चलते सभवतः कम मतदान दर्ज किया गया था। राज्य भर में बूढ़े, नवजवान, दिव्यांग, तृतीपंथी सहित सभी अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं।

admin
News Admin