मेडिकल में नए पेइंग वार्ड और हॉस्टल के लिए कटेंगे 481 पेड़, अस्पताल प्रशासन ने मांगी मनपा से अनुमति
नागपुर: जीएमसी अस्पताल नागपुर में विभिन्न विकास कामों के लिए सैकड़ों पेड़ों को कांटा जाना है। इसके लिए मेडिकल प्रशासन द्वार मनपा के उद्यान विभाग से पेड़ो को कांटे जाने की अनुमति मांगी गयी है। जीएमसी के द्वारा मनपा को चार अलग निवेदन दिए गए है जिसमे से 3 को उद्यान विभाग द्वारा राज्य के वन संरक्षण और संवर्धन अधिनियम की शर्तों के तहत अनुमति दी गयी है। जीएमसी द्वारा मनपा को पेड़ों को कांटे जाने की मांगी गयी एक अनुमति पत्र में पीएम के दौरे के लिए 18 पेड़ों को कांटने की अनुमति भी मांगी गयी है।
नागपुर का गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज अपनी स्थापना का अमृत महोत्सवी वर्ष मना रहा है। इस उपलक्ष्य में मेडिकल के विस्तार के लिए राज्य सरकार द्वारा 500 करोड़ से अधिक की राशि मेडिकल को उपलब्ध कराई गयी है। इन पैसों से कई तरह के निर्माण कार्य मेडिकल में होने वाले है। इन्ही निर्माण कार्य के लिए मेडिकल द्वारा महानगर पालिका से चार अलग अलग आवेदन कर पेड़ों को कांटे जाने की अनुमति मांगी गयी है।
मनपा द्वारा मांगी गई अमुमति के अनुसार, मेडिकल प्रशासन ने 481 पेड़ काटने की अनुमति मांगी है। जिसमें 400 रूम क्षमता के लिए हॉस्टल निर्माण के लिए 187 पेड़ों, 80 रूम के नए पेनिंग वार्ड के निर्माण के लिए 86 पेड़, रेडियोलॉजी विभाग के नए सेंटर के लिए 190 और डीन ऑफिस के सामने लॉन में 18 पेड़ों कांटा जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनपा ने मेडिकल की चार आवेदनों में से तीन आवेदनों को राज्य के वन संरक्षण और संवर्धन अधिनियम की शर्तों के तहत अनुमति दे दी है।
इस अनुमति के साथ मेडिकल को 187 पेड़ों के बदले 4203 नए पेड़, 86 पेड़ो के बदले 2149 पेड़ और 18 पेड़ों के बदले 676 पेड़ लगाने और आगामी 7 वर्षों तक उनकी देखरेख करने का निर्देश दिया है। जीएमसी प्रशासन के मुताबिक वह कांटे जाने वाले पेड़ो की भरपाई के तौर पर करीब 7 हजार नए पेड़ लगाने की व्यवस्था कैम्पस में ही कर रहा है।इस बारिश में सभी पेड़ों का प्लांटेशन कर लिया जायेगा।
दिसंबर महीने में प्रधानमंत्री मोदी का दौरा
रेडियोलॉजी विभाग के आवेदन को छोड़कर सभी आवेदनों को महानगर पालिका ने मंजूरी दे दी है। सिर्फ एक आवेदन जिसमे अमृत महोत्सव वर्ष के तहत दिसंबर पीएम के प्रस्तावित दौरे के लिए 18 पेड़ो के कांटे जाने की मंजूरी को मनपा की वन समिति रोक लगा सकती है ऐसी संभावना है। मेडिकल द्वारा महानगर पालिका को भेजे गए पत्र में बाकायदा पीएम नरेंद्र मोदी के नाम का उल्लेख है और कार्यक्रम के लिए 158 पेड़ों को कांटे जाने की अनुमति मांगी गयी है।
admin
News Admin