नागपुर विवि मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में 950 छात्रों को मिली नौकरी, 90 प्रतिशत से अधिक छात्र बीए और बीकॉम के

नागपुर: बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी दिलाने लिए नागपुर विश्वविद्यालय की ओर से मेगा प्लेसमेंट ड्राइव चलाया जा रहा है। विद्यापीठ के रोजगार और प्रशिक्षण सेल के माध्यम से चलाये जा रहे है इस अभियान के तहत बीते 9 महीनों में करीब 950 युवाओं को नौकरी मिली है. इस दौरान अधिकतम 8 लाख का सालाना पैकेज युवाओं को मिला है। ख़ास बात ये की नौकरी मिलने वालो में 90 प्रतिशत से अधिक छात्र बीए और बीकॉम के है.
युवाओं को रोजगार के अवसर मिले है इसके लिए नागपुर विश्वविद्यालय द्वारा मेगा प्लेसमेंट ड्राइव चलाया जा रहा है। गुरुवार को भी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में यह अभियान चलाया गया इस रोजगार मेले के लिए 11 सौ छात्रों ने अपना पंजीकरण किया इस दौरान जस्ट डायल और आरोही इंफो कंपनियों में लगभग 350 से अधिक युवाओं को नौकरी मिली है.
बीते नौ महीनो के आकड़ो पर गौर करे तो विश्वविद्यालय के 950 से अधिक छात्र-छात्राओं को नौकरी के अवसर मिले है. ये युवा देश नामी 40 कंपनियों में विविध पदों पर कार्यरत है. इनमे अकेले TCS में 480 छात्र चयनित हुए है। इसके साथ ही जस्ट डायल, एचसीएल, हेक्सावेयर,reliance, reliance जिओ, बजाज फाइनेंस जैसी कंपनियों ने भी विश्वविद्यालय के छात्रों को अपनी कंपनियों में नियुक्त किया है. ख़ास बात ये की इन चयनितो में सबसे अधिक संख्या बीए. बीकॉम के छात्रों की रही है। अकेले इस फैकल्टी से ही 90 % युवक-युवतियों को नौकरी मिली है.
नागपुर विश्वविद्यालय के रोजगार और प्रशिक्षण सेल के माध्यम से यह अभियान चलाया जा रहा है. विभाग का दावा है की आने वाले दिनों में कई और बड़ी कंपनियों से करार किया जायेगा। जिसके बाद हजारो बेरोजगार छात्र-छात्राओं को भी नौकरी के अवसर उपलबध होंगे।

admin
News Admin