Ramtek: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रामटेक में निकाला गया जन ‘आक्रोश मोर्चा’

नागपुर: पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू समाज सहित साधु संतों पर हो रहे अत्याचार को लेकर नागपुर जिले की रामटेक तहसील में सकल हिंदू समाज की ओर से जन आक्रोश मोर्चा का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों एवं युवा शामिल हुए।
सकल हिंदू समाज की ओर से आयोजित जन आक्रोश मोर्चा का आयोजन बस स्टैंड रामटेक से किया गया.मोर्चा रामटेक नगर का भ्रमण करते हुए आंबेडकर चौक, गांधी चौक, शास्त्री चौक से होता हुआ SDO कार्यालय पहुंचा। इस अवसर पर की वक्ताओं के द्वारा नागरिकों को संबोधित किया गया।
इस मोर्चे में साधु-संतों ने भी सहभाग लिया। कार्यक्रम के अंत में SDO रामटेक प्रियेश महाजन को ज्ञापन देकर हिंदुओं के रक्षार्थ केंद्र सरकार से उचित कदम उठाए जाने की मांग की गई।

admin
News Admin