रामटेक विधानसभा में मैदान में कुल 17 उम्मीदवार, सात ने नामांकन लिया वापस

नागपुर: रामटेक विधानसभा में कुल 17 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं. नामांकन वापसी के दिन कुल 7 उम्मीदवारों के द्वारा अपने नामांकन पत्र वापस लिए गए हैं.
रामटेक विधानसभा चुनाव को लेकर कुल 26 उम्मीदवारों के द्वारा 36 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे. जिसमें छटनी एवं नाम वापसी के बाद अब कुल 17 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं.
चुनाव लड़ने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में महायुती के एड आशिष जयस्वाल, महाविकास आघाडी से विशाल बरबटे सहित निर्दलीय राजेंद्र मुलक, चंद्रपाल चौकसे सहित बसपा के चंद्रशेखर भिमटे का समावेश हैं. इस चुनाव में सभी मतदान बूथों में दो बैलेट युनिट लगाए जाएगें. इस चुनाव में सभी उम्मीदवारों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है.

admin
News Admin