आदित्य ठाकरे ने विदर्भ की कोल वॉशरी में लगाया बड़े घोटाले का आरोप

नागपुर: नागपुर पहुंचे आदित्य ठाकरे ने विदर्भ में कोल वाशरी में बड़े घोटाले का आरोप लगाया है.पत्रकारों से बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने विदर्भ और नागपुर में पर्यावरण से जुड़े कई मुद्दों पर बात की इसी दौरान यह सनसनीखेज आरोप लगाया। उन्होंने कहा की कोराडी-खापरखेड़ा औष्णिक विद्युत् केंद्र की वजह से वायु प्रदुषण बढ़ रहा है.नांदगाव- वारेगाव में राख का भंडारण शुरू है.अब कोराडी में 660 मेगावॉट के दो नए प्रोजेक्ट शुरू कर स्थानीय नागरिकों की जिंदगी को ख़तरे में डाला जा रहा है.ठाकरे अजनी वन और नांदगाव- वारेगाव ॲश पाॅन्ड परिसर की समस्याओं पर चर्चा चर्चा करने के लिए नागपुर पहुंचे थे.
उन्होंने कहा की विदर्भ में कोल वॉशरी बढ़ रही है इसके साथ ही एक बड़ा घोटाला होने की जानकारी भी निकल कर सामने आ रही है.मै जब पर्यावरण मंत्री था तब मैंने कोल वॉशरी को बंद करने का निर्णय लिया था.हमारी सरकार ने अजनी वन को स्थगिती दी थी.लेकिन आज मल्टीमॉडल स्टेशन के नाम पर वहां के वन को समाप्त किया जा रहा है.राज्य के अलग-अलग भागों में 6 औष्णिक विद्युत निर्मिती युनिट बंद कर कोराडी में 660 मेगावॉट उत्पादन के दो नए प्रोजेक्ट लाये जा रहे है.इस वजह से बंद होने वाले यूनिट से उन परिसरों में तैयार होने वाले रोजगार का प्रश्न खड़ा होगा। दूसरी तरह पहले से ही प्रदुषण की वजह से कोराडी के स्थानीय नागरिक परेशान है.निजी कंपनियों में बिजली निर्माण प्रकल्प में एफजीडी तंत्र के साथ अन्य उपाय किये जाते है.लेकिन महानिर्मिति द्वारा प्रदूषण के नियंत्रण के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है.

admin
News Admin