ऐतिहासिक फुटाला तालाब का 100 वर्षो बाद शुरू हुआ सर्वे, अतिक्रमण के बाद पालकमंत्री बावनकुले ने दिया था निर्देश

नागपुर: नागपुर के ऐतिहासिक फुटाला तालाब का 100 वर्षो बाद फिर एक बार सर्वे किया जा रहा है। सोमवार से सर्वे का काम शुरू किया गया। तालाब के बगल में अतिक्रमण का मुद्दों गरमाये जाने और पालकमंत्री के निर्देश के बाद सर्वे की कार्रवाई शुरू की गयी है।
नापजोख भूमि अभिलेख विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तालाब का सर्वे का काम किया गया,तालाब के किनारे अतिक्रमण का मामला बीते कई वर्षो से चर्चा के केंद्र में है। इसमें पूर्व नगरसेवक कमलेश चौधरी और उनके परिवार द्वारा किये गए निर्माणकार्य को लेकर कई शिकायते है। आरोपों के मुताबिक निर्माण कार्य तालाब के कैचमेन्ट एरिये में किया गया है और यह जगह महाराष्ट्र प्राणी व मत्स्य विज्ञान विद्यापीठ की है।
स्थानीय विधायक विकास ठाकरे ने अतिक्रमण के मुद्दे को पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के समक्ष उठाया था जिसके बाद उनके निर्देश पर अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्रवाई को शुरू किया गया है. सोमवार को मापसु,सिटी सर्वे,पीडब्यूडी और मनपा के अधिकारी अतिक्रमण वाली जगह पर पहुंचे और तालाब की जगह का सर्वे किये जाने की कार्यवाही की गयी इस कार्यवाही में बड़ी संख्या में पुलिस का सुरक्षा दस्ता तैनात किया गया था.

admin
News Admin