Ambajhari Amusement Park: MTDC ने निर्माण कार्य पर लगाई रोक, DCM फडणवीस के आदेश पर लिया निर्णय

नागपुर: अंबाझरी स्थित बनाए जा रहे एम्यूज़मेंट पार्क (Ambajhari Amusement Park) के निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया है। ज्ञात हो कि, पार्क के निर्माण को लेकर पिछले कई महीनो से अंबेडकरवादियों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। इसी को देखते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने महाराष्ट्र टूरिस्ट एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन को तत्काल काम पर रोक लगाने का आदेश दिया था। इसके बाद आज एमटीसीडी ने पार्क का निर्माण कर रही गरुड़ा एम्यूज़मेंट पार्क प्राइवेट लिमिटेड को तुरंत काम रोकने का आदेश दिया।
एमटीडीसी ने जारी नोटिस में कहा कि, “विभागीय आयुक्त की जाँच समिति के रिपोर्ट के आधार पर तुरंत एम्यूज़मेंट पार्क के निर्माण कार्य पर रोक लगाई जारही है। निर्माण कार्य में लगी कंपनी को तत्काल समय में निर्माण कार्य पर रोक लगाई जानी चाहिए।”
ज्ञात हो कि, अंबाझरी पार्क के पुनर्निर्माण का काम सरकार ने गरुड़ा एम्यूज़मेंट पार्क प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। हालांकि, कंपनी पर अंबाझरी परिसर में बने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन को तोड़ दिया है। इसको लेकर पिछले कई महीनों से अम्बेडकरी विचार के लोग धरना देरहे हैं। वहीं काम रोकने को लेकर लोगों ने कई बार प्रदर्शन भी किया। वहीं इस आरोप को कंपनी ने अस्वीकार कर दिया था। कंपनी के मालिक नरेंद्र जिचकर ने कहा था कि, तूफ़ान और बारिश के कारण भवन अपने आप गिर गया।
भाजपा ने निर्णय का किया स्वागत
वहीं निर्माण कार्य पर रोक लगाने के निर्णय का भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत किया है। बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में राज्य उपाध्यक्ष धर्मपाल मेश्राम ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित अन्य नेताओं को धन्यवाद करते हुए कहा कि, सरकार के इस निर्णय से अंबेडकरी समाज के लिए बड़ा सम्मान है।"
उन्होंने कहा, “14 अक्टूबर, 1956 को डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर को बौद्ध धर्म में दीक्षा लेने के बाद नागपुर नगर निगम द्वारा सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया था। बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण के बाद 1976 में उनकी स्मृति में अंबाझरी झील के पास डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर सांस्कृतिक भवन का निर्माण किया गया। यह भवन अंबेडकरी आंदोलन को गति देने का एक महत्वपूर्ण साधन था।”

admin
News Admin