Ramtek: मानेगांव टेक के पास अज्ञात ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, दुपहिया वाहन चालक की हुई मौत

नागपुर: रामटेक तहसील अंतर्गत आने वाले देवलापार थाना क्षेत्र में एक अज्ञात ट्रक चालक ने बाईक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 44 पर मानेगांव टेक के पास दोपहर 12 बजे एक अज्ञात ट्रक चालक ने करवाही निवासी बाईक सवार संदीप कोकोडे को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें संदीप कोकोडे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
प्रकरण की जानकारी मिलते ही देवलापार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसे देवलापार ग्रामीण रूग्णालय पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया. देवलापार पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

admin
News Admin