अंडमान पहुंचा मानसून,22 जून को विदर्भ में दस्तक

नागपुर: मौसम विभाग ने मानूसन को लेकर जानकारी दी है.21 मई यानि रविवार को मानसून अंदमान निकोबार में पहुंच जायेगा।और 22 से 24 जून के बीच मानसून के विदर्भ और मराठवाड़ा में दस्तक दिए जाने का अंदाज व्यक्त किया गया है.मौसम विभाग ने मौसम में हो रहे बदलाव और उसके परिणामों को लेकर भी किसानों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.विदर्भ में मानसून के आगमन के साथ 3 जून तक तेज मरीज होने के आसार रहेंगे। राज्य में 8 जून को मानसून के आगमन होने का अंदाज मौसम विभाग द्वारा व्यक्त किया गया है.

admin
News Admin