Anil Deshmukh: अनिल देशमुख फिर पहुंचे न्यायालय, समय सीमा बढ़ाने की मांग

नागपुर: मुंबई के बाहर रहने के लिए पूर्व गृहमंत्री और राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) फिर से अदालत पहुंचे हैं। उन्होंने याचिका लगातार अदालत और तय की गई समय सीमा और बढ़ाने की मांग की है।
ज्ञात हो कि, 100 करोड़ गबन मामले में देशमुख जमानत पर रही है। अदालत ने देशमुख को कई शर्तो के साथ जमानत दी थी। जिसमें बिना इजाजत मुंबई के बाहर भी जाना था। हाल ही में देशमुख ने याचिका लगातार नई दिल्ली और अपने गृह जिले नागपुर आने की इजाजत मांगी थी। जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने 11 मार्च तक समय दे दिया था।
समाप्त हो रहा समय
अदालत से मिला समय समाप्त होने के लिए अभी केवल तीन दिन बचे हुए हैं। इसी समय को बढ़ाने के लिए देशमुख ने पीएमएलए के तहत गठित विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष नागपुर और दिल्ली की यात्रा करने के लिए दी गई समय सीमा को बढ़ाने की अनुमति का अनुरोध किया है।

admin
News Admin