बावनकुले ने अनिल देशमुख को दी सलाह, कहा- सिर्फ जमानत पर छूटे है इसलिए संयम से बोले

नागपुर: नागपुर पहुंचे राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था की 21 महीने उन्हें प्रताड़ित किया गया। और इसके पीछे कौन सी अदृश्य शक्ति थी इसका पता वो लगा कर रहेंगे। देशमुख के इस बयान पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उन्हें संयम से बोलने की सलाह दी है। बावनकुले ने कहा की देशमुख अभी सिर्फ जमानत पर छूटे है इसलिए उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए। अदालत में विस्तृत आरोप पत्र दाखिल हुआ है। अदालत में सिर्फ जमानत के लिए बहस हुई थी वही मिली है क्लीन चिट नहीं मिली है.गृहमंत्री रहते हुए भी उनका ऐसा ही संयम टूटा था अब भी वैसा ही दिखाई दे रहा है।

admin
News Admin