ऐसी ख़राब होने के कारण नागपुर स्टेशन पर रुकी आर्मी ट्रेन, 12 घंटे बाद हुई रवाना

नागपुर: नागपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह आर्मी स्पेशल ट्रेन पहुंची। ट्रेन के एक बोगी में एसी नहीं चलने की शिकायत दर्ज कराई गई। हालांकि, थोड़ी देर बाद ट्रेन के सभी बोगियों में लो वोल्टेज की समस्या सामने आ गई। करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन की समस्या को ठीक किया गया और उसे उसे आगे के लिए रवाना किया गया। ट्रेन के इतने समय खड़े रहने के कारण दो ट्रेनों के परिचालन में कुछ समय की देरी हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह 6.58 बजे प्लेटफार्म 1 दक्षिण भारत से उत्तर भारत जाने वाली स्पेशल ट्रेन पहुंची। ट्रेन में सभी आर्मी के अधिकारी सफर कर रहे थे। ट्रेन के पहुंचते ही आर्मी अधिकारियों ने स्टेशन मास्टर से एक बोगी का ऐसी काम नहीं करने की शिकायत दर्ज कराई। आर्मी ट्रेन की खराबी की जानकारी मिलते ही एमसीओ में ड्यूटी कर रहे सैन्य अधिकारी भी स्टेशन पर पहुंचे गए। इसके बाद रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर एसी की समस्या को हल करने का प्रयास किया गया लेकिन वह हो नहीं सका।
ट्रेन को प्लेटफॉर्म एक पर खड़े होने के कारण दिल्ली जाने वाली अन्य ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ रहा था। इसके बाद करीब चार घंटे बाद ट्रेन को प्लेटफार्म न आठ पर ले जाया गया। इस दौरान पूरी ट्रेन में लो वोल्टेज की समस्या सामने आ गई। काफी मशक्कत के बाद एसी और वोल्टेज की समस्या दूर कर दी गई। हालांकि कोचेस की बैटरियां चार्ज करने के लिए ट्रेन को प्लेटफार्म 8 से यार्ड में लाया गया। करीब शाम छह बजे ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।
मिलिट्री स्पेशल ट्रेन में आई गड़बड़ी के कारण नागपुर से गुजरने वाली 2 ट्रेनों के परिचालन पर मामूली असर पड़ा। इसमें ट्रेन 22613 मन्नामुदरै जंक्शन-अयोध्या एक्सप्रेस 50 मिनट और ट्रेन 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस में करीब 30 मिनट की देरी दर्ज की गई।

admin
News Admin