Ashok Chavhan बोले- केंद्र ने विपक्षी नेताओं के पीछे लगाई ED और CBI; बावनकुले ने पूछा- आप क्यों डर रहे?

नागपुर: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण (Ashok Chavhan) ने केंद्र सरकार पर विपक्षी नेताओं के खिलाफ सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। चव्हाण के इस आरोप पर महाराष्ट्र भाजपा (Maharashtra BJP) अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने जवाब दिया दिया है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि, “अशोक चव्हाण इतने डरे हुए क्यों हैं, क्या कही उनकी भी शिकायत किसी ने ईडी या सीबीआई के पास तो नहीं कर दी।”
क्या कहा था Ashok Chavhan ने?
अपने गृह नगर नांदेड़ में एक सभा को संभोदित करते हुए चव्हाण ने भारतीय जनता पार्टी, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार पर जमकर हमला बोला। चव्हाण ने कहा कि, "केंद्र सरकार के खिलाफ अगर किसी ने कुछ भी बोला तो सीबीआई और ईडी आप के पीछे लगा दी जाएगी। विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए केंद्र सरकार लगातार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है।
यह भी पढ़ें: भाजपा पहले से ही किसान विरोधी, नाना पटोले बोले- अपने व्यापारिक दोस्तों को फायदा पहुंचाने में लगे
बावनकुले ने दिया चव्हाण को जवाब?
अशोक चव्हाण (Ashok Chavhan) के इस आरोप पर बावनकुले ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, "इस देश में कांग्रेस पार्टी में ईडी, सीबीआई, इमरजेंसी इस्तेमाल करने की संस्कृति रही है। जिस समय देश में कांग्रेस की सरकार थी, उन्होंने जानबूझकर पूछताछ की थी। अपनी संस्कृति और संसार के कारण उन्होंने इन संस्थाओं का उपयोग किया। लेकिन मोदी सरकार के दौरान इन संस्थाओं का कभी गलत इस्तेमाल नहीं हुआ। ईडी और सीबीआई का कभी दुरुपयोग नहीं हुआ।
ईडी, सीबीआई उन शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करती है। उस शिकायत के मुताबिक, किसी की भी जांच की जा सकती है। कल मुझसे भी पूछताछ हो सकती है। लेकिन, अब अशोक चव्हाण को इतना डर क्यों लग रहा है? क्या किसी ने अशोक चव्हाण की शिकायत ईडी, सीबीआई से कर दी है। इसलिए वे यह सब पहले से बता रहे हैं।"
यह भी पढ़ें: शरद पवार को क़स्बापेठ का प्रयोग राज्य में करने से किसने रोका, बावनकुले बोले- हमने 51 प्रतिशत की तैयारी की

admin
News Admin