आव्हाड के बयान पर भड़के बावनकुले, बोले- उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ी, राज्य में फैला रहे जातिवाद

नागपुर: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, सनातन धर्म (Hindu Religion) देश को लगा एक कीड़ा है। आव्हाड के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) भड़क गए हैं। उन्होंने आव्हाड पर हमला बोलते हुए कहा कि, उनकी दिमाकी हालत बिगड़ गई है। इसी के साथ उनके और उनकी पार्टी पर जातिवाद भी फ़ैलाने का आरोप लगाया।
बावनकुले ने कहा, "जितेंद्र आव्हाड विकृत दिमाग वाला व्यक्तित्व है। उन्होंने हिंदू विरोधी और सनातन विरोधी बयान देकर विकृति के संकेत दिए हैं। समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए सोच-समझकर काम किया जा रहा है।"
उन्होंने आगे कहा, "ये लोग आग लगाकर भावनाओं को खराब करते हैं। जातिवाद का राजनीतिकरण करके और धर्मों के बीच विभाजन पैदा करके वोट हासिल करना एनसीपी और आव्हाड का काम है।"
एनसीपी ने महाराष्ट्र में जातिवाद की शुरुआत
एनसीपी पर हमला बोलते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "एनसीपी ने महाराष्ट्र में जातिवाद की शुरुआत की। वे मुस्लिम समुदाय से कहते हैं, भाजपा आपके खिलाफ है। ये पिछड़े वर्ग को बताते हैं कि, अगर बीजेपी आएगी तो संविधान में बदलाव कर देंगे। महाराष्ट्र और देश में इन साम्प्रदायिक ताकतों का एक लक्षण है ऐसे बयान देना।"
यह भी पढ़ें:
- एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड का विवादित बयान, बोले- सनातन धर्म देश को लगा कीड़ा

admin
News Admin