मॉर्निंग वॉक के लिए निकले व्यक्ति पर भालू ने किया हमला
चंद्रपुर: शुक्रवार सुबह भालू ने हमला कर मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले व्यक्ति को गंभीर रूप से जख़्मी कर दिया। छत्रपति नगर में रहने वाले प्रेमदास रामटेके सुबह विद्या विहार कॉन्वेंट के पास टहल रहे थे.इसी दौरान पेड़ों के बीच बैठे भालू ने उस पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में प्रेमदास गंभीर रूप से जख़्मी हो गए.इसी बीच शोर-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों की भीड जमा हो गयी.भीड़ को देख भालू भाग गया.प्रेमदास को तुरंत ही जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया.इस घटना की वन विभाग को भी सूचना दी गयी है.वन विभाग भालू की तलाश कर रहा है.इससे पहले भी शहर के कुछ भागों में इंसानों पर भालू के हमले हो चुके है.शहर में बाघ,तेंदुए और भालू के हमलों के मामले बढे है.
admin
News Admin