नजूल भूखंडों धारकों को बड़ी राहत, सरकार जल्द जारी करेगी नए नियम
नागपुर: नजूल भूखंडों धारकों को जल्द बड़ी राहत मिलने वाली है। महसूल विभाग इसको लेकर जल्द ही नए नियम जारी करने वाला है। इसको लेकर भाजपा विधायक प्रवीण दटके ने सोमवार को विधानसभा में महसूल मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल से मुलाकात की और अमरावती-नागपुर में नजूल की जमीन से जुड़े नियमों को लेकर चर्चा की। इसके बाद बाहर आकर उन्होंने इस बात की जानकारी दी। इस दौरान दटके ने मंत्री को ज्ञापन भी सौपा।
admin
News Admin