उद्धव ठाकरे के बयान पर भड़की भाजपा; युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फाड़े पोस्टर-बैनर, पोती कालिख

नागपुर: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को लेकर उद्धव ठाकरे (Udhav Thackeray) ने विवादित टिप्पणी कर दी है। उद्धव की टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) भड़क गई है। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने ठाकरे के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए स्वागत में लगे पोस्टर बैनर को फाड़ दिए, इसी के साथ उद्धव के पोस्टर पर कालिख पोतकर विरोध दर्ज कराया।
उद्धव ठाकरे ने देशपांडे सभागृह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस को नागपुर का कलंक बता दिया था। ठाकरे के इस बयान पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भड़क गए। पार्टी के तमाम नेता एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां उद्धव के स्वागत में लगे पोस्टरों को फाड़ दिया। वहीं कई कार्यकर्ताओं उद्धव की तस्वीर पर कालिख भी पोती। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे मुर्दाबाद के जोरदार नारे भी लगाए।
उद्धव आईने में देखे अपना चेहरा
युवामोर्चा प्रदेश महासचिव शिवानी दानी ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि, “हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं, इसलिए सही सलामत घर जाने दिया।” दानी ने आगे कहा कि, “घर जाकर उद्धव शीशे में पहले अपनी शक्ल देखें। महाराष्ट्र का कलंक कौन है यह साफ़ पता चल जाएगा। जिनकी सरकार में हफ्ते में 100 करोड़ की वसूली होती थी वह बता रहे गृहमंत्री को विभाग कैसे संभाला जाए।" इस दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि, वह अपनी टिप्पणी पर माफ़ी मांगे नहीं तो घर से बाहर निकलने नहीं देंगे।

admin
News Admin