भाजपा युवा मोर्चा उद्धव ठाकरे को भेजेगा 30 पोस्टकार्ड,लेकिन क्यों ?

नागपुर:उद्धव ठाकरे द्वारा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कहे गए कलंक शब्द को लेकर राजनीतिक बयानबाजिया तेज है.इसी बीच नागपुर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा उद्धव ठाकरे को पत्र भेजे जाने का अभियान शुरू किया गया है.शनिवार को नागपुर से इस अभियान की नागपुर में शुरुवात की गयी जिसके तहत हजारों पत्र उद्धव ठाकरे को भेजे जायेंगे। इन पत्रों के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया है की फडणवीस न केवल नागपुर बल्कि महाराष्ट्र के लिए अभिमान है.शहर के फ्रीडम पार्क पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एकत्रित हुए.इस अभियान के अंतर्गत उद्धव ठाकरे को 30 हजार पोस्टकार्ड भेजे जायेंगे। जिसमे देवेंद्र फडणवीस के व्यक्तित्व को लेकर विचार लिखे जायेंगे। इसे एक अभियान के तौर पर शुरू करते हुए युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फडणवीस की फोटो छपी टी शर्ट पहनी हुई थी..अभियान की शुरुवात करते हुए फडणवीस के मानद सचिव संदीप जोशी ने बताया की इस अभियान के तहत हम उद्धव ठाकरे को बताएँगे की देवेंद्र फडणवीस न केवल नागपुर बल्कि महाराष्ट्र के लिए अभिमान है.

admin
News Admin