राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए ऐसे आंदोलन से जुड़े मामले जिनसे नुकसान नहीं हुआ है उन्हें वापस लिए जाये-बावनकुले

नागपुर: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले अपील सरकार से राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर सरकार द्वारा दर्ज कराये गए मामलों को वापस लेने की मांग की है.बावनकुले ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे की उस मांग पर सरकार से मांग रखी है.गुढीपाडवा के अवसर पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए राज ने सरकार के समक्ष मांग की है की भोंगे को लेकर उनके कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए आंदोलन की वजह से 17 हजार कार्यकर्ताओं पर मामले दर्ज हुए है.उन्हें सरकार वापस ले.इसी मांग पर बावनकुले ने कहा की सरकार ऐसे मामले जो न सिर्फ राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर दर्ज है बल्कि सामान्य लोगों पर दर्ज है सरकार उन्हें वापस ले.उन्होंने कहा की ऐसे मामले जिनकी वजह से सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ है उन्हें सरकार द्वारा वापस लिया जाना चाहिए। राज्य की पूर्व महाविकास आघाड़ी सरकार के समय कोरोना काल में दर्ज हुए मामलों को भी वापस लिए जाने की मांग बावनकुले द्वारा की गयी है

admin
News Admin