सीडीएस पहुंचे नागपुर,ज़ीरो माइल स्टोन के साथ खिंचवाई फ़ोटो

नागपुर:चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ अनिल चौहान ने नागपुर का दौरा किया,इस दौरन वो वायुसेना स्थित एयर फ़ोर्स के मेंटेनेंस कमांड पहुंचे इसके साथ उन्होंने रक्षा उत्पाद बनाने वाली देश की अग्रणी निजी कंपनी सोलार इंड्रस्टीज में भी भेंट दी.देश के दूसरे चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ अनिल चौहान शनिवार को नागपुर दौरे पर थे.इस दौरान उन्होंने सेना के अधिकारियो से चर्चा की,उनके द्वारा अधिकारियो के साथ अनौपचारिक बैठक भी ली गयी.चौहान देश के ज़ीरो माइल भी पहुंचे और वहां फोटो भी खिचवाई। सीडीएस सोलर ग्रुप ऑफ़ इंड्रस्टी की सहायक कंपनी इकनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड का भी दौरान किया और देश में तैयार हो रहे रक्षा उत्पादों का निरिक्षण भी किया। नागपुर दौरे के तहत सीडीएस एयरफोर्स के मेंटेनेंस कमांड के हेडक्वार्टर भी पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियो के साथ बैठक भी की.

admin
News Admin