गडकरी को लेकर चंद्रकांत खैरे का बड़ा दावा, कहा- मोदी सरकार में किया गया उन्हें साइड लाइन

नागपुर: शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेता और औरंगाबाद के पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि, "मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री गडकरी को लगातार साइड लाइन किया जारहा है। यही नहीं उन्हें मंत्री पद से हटाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन संघ का समर्थन होने से वह कर नहीं पाए।" शिवगर्जना यात्रा को लेकर नागपुर पहुंचे थे, जहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह बड़ा दावा किया।
खैरे ने कहा, “हम एनडीए में थे। मोदी प्रधानमंत्री थे। उस समय बीजेपी के किसी भी मंत्री को काम करने का अधिकार नहीं था। अगर नितिन गडकरी को कुछ करने के लिए कहा जाता, तो वह करते। मैं उनके पास जिले के काम से गया था। पांच-छह महीने बाद वे लोकसभा में वह सवाल पूछा। जिस पर उन्होंने कहा कि, मैं इसपर कुछ नहीं कर सकता।”
उन्होंने आगे कहा, “भाजपा के लिए गडकरी बड़ी समस्या बन गए हैं। उन्हें लगातर साइड करने का काम किया जारहा है। पिछली बार जब मोदी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार किया गया। उस समय प्रकाश जावड़ेकर की तरह उनका इस्तीफा लेने का तय कर लिया गया था, लेकिन संघ का समर्थन होने से वह कामयाब नहीं हो पाए।”
भाजपा ने ऐसा किया तो बहुत बुरा होगा
खैरे ने कहा कि,"पिछले कुछ दिनों से लगातार गडकरी के गुट से अफवाह उड़ रही है कि, भाजपा की तरफ से उन्हें फिर से साइडलाइन किया जाने वाला है। लेकिन अगर भाजपा के वरिष्ठों ने ऐसा किया तो यह ठीक नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि गडकरी जैसे शख्स को साइडलाइन करना गलती होगी।

admin
News Admin