उपमुख्यमंत्री फडणवीस के कार्यालय बाहर हनुमान चालीसा का पाठ, पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में लिया

नागपुर: विविध मांगो को लेकर आंदोलन कर रही महिलाओं ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) के कार्यालय के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का प्रयास किया। लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया।
ज्ञात हो कि, पिछले एक हफ्ते से वर्धा जिले की बचत गट की महिला विविध मांगो को लेकर संविधान चौक पर पिछले एक हफ्ते से आंदोलन कर रहीं है। लेकिन इस आंदोलन न तो प्रशासन का ध्यान है और न ही अधिकारियों का। प्रशासन का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए सोमवार को सभी महिलाओं ने सुबह 10 बजे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के धरमपेठ स्थित कार्यालय के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का तय किया, लेकिन इसके पहले ही सभी को पुलिस ने रोक लिया।

admin
News Admin